Ad

new holland

न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स प्लस की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत क्या-क्या हैं ?

न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स प्लस की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत क्या-क्या हैं ?

आजकल के नए दौर में जमाना मशीनीकृत हो गया है। खेती में ट्रैक्टर किसान का सबसे बड़ा सहयोगी किसान है। इसलिए किसान को अप ने कृषि कार्यों को करने के लिए ट्रैक्टर की अत्यंत आवश्यकता होती है। 

अब ऐसे में अगर आप एक बेहतरीन प्रदर्शन वाला ट्रैक्टर खरीदने के इच्छुक हैं। अपने इस लेख में आज हम आपके लिए New Holland 3630 TX Plus ट्रैक्टर की जनकारी लेकर आए हैं। 

कंपनी का यह ट्रैक्टर 50 HP के साथ 2300 RPM उत्पन्न करने वाले 2991 सीसी इंजन के साथ आता है।

New Holland 3630 TX Plus की शानदार परफॉर्मेंस

New Holland कंपनी के ट्रैक्टर, हार्वेस्टर एवं अन्य कृषि यंत्र अपने शानदार परफॉर्मेंस की वजह से किसानों की पहली पंसद बने हुए है। 

New Holland ट्रैक्टर फ्यूल एफिशीएंट टेक्नोलॉजी वाले इंजन के साथ आते हैं, जो कम ईंधन खपत के साथ खेती के समस्त कार्यों को सुगम बनाते हैं। यदि आप भी एक किसान हैं और शानदार प्रदर्शन देने वाला ट्रैक्टर खरीदने का विचार बना रहे हैं। 

आज हम आपके लिए न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स प्लस ट्रैक्टर की जनकारी लेकर आए है। New Holland कंपनी का यह ट्रैक्टर 50 HP के साथ 2300 RPM उत्पन्न करने वाले 2991 सीसी इंजन के साथ आता है।

ये भी पढ़ें: NEW HOLLAND TD 5.90 FULL स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स प्लस की क्या-क्या विशेषताऐं हैं ?

New Holland 3630 TX Plus ट्रैक्टर में आपको 2991 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर में Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 50 HP (हॉर्स पावर) उत्पन्न करता है। 

New Holland कंपनी का यह ट्रैक्टर 50 HP पावर अधिकतम पीटीओ के साथ आता है। इस न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर का इंजन 2300 आरपीएम उत्पन्न करता है। इस ट्रैक्टर में आपको Dry type एयर फिल्टर दिखने को मिल जाता है। 

कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को 31.60 kmph फॉरवर्ड स्पीड और 14.86 kmph रिवर्स स्पीड के साथ बाजार में पेश किया है। 

न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स प्लस ट्रैक्टर की भार उठाने की क्षमता 1700/ 2000 (Optional) निर्धारित की गई है। साथ ही, यह ट्रैक्टर 2080 किलोग्राम कुल भार के साथ आता है। 

कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को 2045 MM व्हीलबेस में तैयार किया है। इस ट्रैक्टर का ग्राउंड क्लीयरेंस 445 MM निर्धारित किया गया है।

न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स प्लस के फीचर्स ?

New Holland 3630 TX Plus ट्रैक्टर में आपको Power स्टीयरिंग दिखने को मिल जाता है। इस ट्रैक्टर के अंदर 8 Forward + 2 Reverse/ 12 Forward + 3 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स प्रदान किया गया है। 

न्यू हॉलैंड कंपनी के New Holland 3630 TX Plus ट्रैक्टर में Double Clutch with Independent Clutch Lever क्लच आता है। इसमें Fully Constant mesh / Partial Synchro mesh टाइप ट्रांसमिशन प्रदान किया गया है।

न्यू हॉलैंड कंपनी का यह ट्रैक्टर Oil Immersed Multi Disc ब्रेक्स के साथ आपको देखने को मिल जाता है। न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर 4 WD मतलब फोर व्हील ड्राइव में आता है। 

इसमें 9.5 x 24 फ्रंट टायर और 14.9 x 28 / 16.9 x 28 रियर टायर दिए गए है। कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको हाइड्रॉलिकली कंट्रोल वाल्व, स्काईवॉच™, आरओपीएस और कैनोपी, 12 + 3 क्रीपर स्पीड, हाई स्पीड एडिशनल पीटीओ, एडजस्टेबल फ्रंट एक्सल और भारी भार उठाने की क्षमता जैसे बेहतरीन फीचर्स दिखने को मिल जाते हैं।

न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स प्लस की कीमत / new holland 3630 special edition price

भारत में New Holland 3630 TX Plus ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत New holland 3630 Price 8.20 लाख से 8.75 लाख रुपये रखी गई है।

इस न्यू हॉलैंड 4WD ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है। कंपनी अपने इस New Holland 3630 TX Plus 4wd ट्रैक्टर के साथ 6000 घंटे या 6 साल की वारंटी प्रदान करती है।

New Holland 3630 TX प्लस आता है दमदार इंजन के साथ 

New Holland 3630 TX प्लस आता है दमदार इंजन के साथ 

New Holland 3630 TX Plus, ट्रैक्टर 55 HP श्रेणी का बड़ा ट्रैक्टर है। ये ट्रैक्टर शक्तिशाली इंजन के साथ कंपनी ने बनाया है। 

ये ट्रैक्टर खास कर किसान भाइयों आपकी खेती को आसान बनाने के लिए बनाया है जिससे खेत में अधिक जोर या ताकत वाले कार्यों को करने में समय की बचत और आसानी होगी।  

इस ट्रैक्टर में कंपनी ने कई नए फीचर्स प्रदान किये है जो इस ट्रैक्टर को और ट्रैक्टर्स से अलग बनता है। किसान भाइयों अगर आपको भारी उपकरणों को खींचने या भार ढ़ोने के लिए ट्रैक्टर की आवश्यकता है तो New Holland 3630 आपके लिए उत्तम ट्रैक्टर बन सकता है। 

New Holland 3630 ट्रैक्टर की प्रमुख विशेषताएं क्या है?

New Holland 3630 ट्रैक्टर की चमत्कारी विशेषताएं इस ट्रैक्टर को ऐसे किसान के लिए एक आदर्श विकल्प बनाती हैं जो अपनी खेती को बेहतर बनाना चाहते हैं और अपने कृषि व्यवसाय में बड़ी जीत हासिल करना चाहते हैं। 

3630 new holland hp पावर भी आपको शानदार मिल जाती है। new holland 3630 price भी किसानो के बजट के आधार पर निर्धारित किया गया है।

ये भी पढ़ें: किसानों के लिए बहुत किफायती हैं न्यू हॉलैंड New Holland के ये ट्रैक्टर

new holland 3630 में क्या अधिक है? 

ये ट्रैक्टर खेती का जादूगर है जो आपके खेती के कार्यों को आसान बना देगा 55 HP श्रेणी की शक्ति से दहाड़ने वाले एक कुशल और उत्तम दर्जे के इंजन के साथ, यह शक्तिशाली और आधुनिक तकनीक से भरा हुआ ट्रैक्टर किसानों के लिए एकदम सही साथी है।

3630 new holland hp और ईंधन क्षमता कैसी है?

New Holland 3630 में 3 सिलेंडरों का शक्तिशाली इंजन है, जो 2000 आरपीएम उत्पन्न करता है। इंजन अत्यधिक ईंधन कुशल है, बड़े किसानों के लिए लागत प्रभावी संचालन प्रदान करता है। 

इसके अलावा, ड्राई क्लीनर एयर फिल्टर के साथ इंजन धूल रहित रहता है, जिससे यह सुचारू रूप से और कुशलता से संचालित होता है। इंजन को ठंडा रखने के लिए ट्रैक्टर में स्वाभाविक रूप से एस्पिरेटेड वाटर कूल्ड सिस्टम दिया गया है। 

new holland 3630  में 60 लीटर की बड़ी ईंधन टैंक क्षमता है, जिससे यह बिना किसी परेशानी के लंबे समय तक काम कर सकता है। इसके अलावा, ट्रैक्टर में उन्नत विशेषताएं हैं, 

यह सुनिश्चित करते हुए कि ट्रैक्टर सुचारू रूप से और प्रभावी ढंग से काम करता है, जिससे समय और प्रयास की बचत होती है। 3630 new holland hp क्षमता शानदार है ये ट्रैक्टर 55 एचपी श्रेणी का ट्रैक्टर है।  

ट्रांसमिशन

New Holland 3630 TX Plus  ट्रैक्टर में ट्रांसमिशन कांस्टेंट MESH दिया है साइड शिफ्ट गियरबॉक्स होने से चालक को ट्रैक्टर के गियर बदलने में आसानी होती है। ट्रैक्टर में 12 8F+2R और ऑप्शन में 12F+3R के लिए गियरबॉक्स प्रदान किये गए है। 

अधिक गति विक्लप होने से ट्रैक्टर कम समय में ज्यादा क्षेत्र को कवर करता है जिससे किसान के समय की बचत होती है। उन्नत ट्रांसमिशन सिस्टम ट्रैक्टर को सुचारू और आसान कामकाज प्रदान करने में सक्षम बनाता है। 

पीटीओ पावर

New Holland 3630 TX Plus  ट्रैक्टर में उच्च-प्रदर्शन PTO Hp सभी संलग्न उपकरणों की निर्बाध हैंडलिंग सुनिश्चित करता है। ट्रैक्टर का पीटीओ 507HP पावर का दिया गया है। 

पीटीओ की गति 540 आरपीएम है और रिवर्स पीटीओ भी इस ट्रैक्टर में आपको मिलता है। ट्रैक्टर का पीटीओ उत्कृष्ट प्रदर्शन करता है।  

ट्रैक्टर का पीटीओ एचपी क्षमता इसे किसानों को एक सहज और कुशल खेती का अनुभव कराती है। इसका उन्नत पीटीओ सिस्टम और आसान हैंडलिंग इसे किसी भी किसान के बेड़े के लिए एक विश्वसनीय और मूल्यवान जोड़ बनाते हैं।

स्टीयरिंग और ब्रेक प्रकार कैसे है?

New Holland 3630 TX Plus  ट्रैक्टर में स्टीयरिंग पावर स्टीयरिंग दिया गया है। पावर स्टीयरिंग होने से ट्रैक्टर के चालक को ट्रैक्टर को चलने में भी मजा आता है पावर स्टीयरिंग से कम जगह में भी ट्रैक्टर आसानी से घूम जाता है। 

पावर स्टीयरिंग होने से सड़क पर भी ट्रैक्टर को नियन्तण आसान हो जाता है। इस से जब आप खेत में काम करते है उस समय ट्रैक्टर सँभालने में आसानी होती है।  

तेल में डूबे हुए ब्रेक ट्रैक्टर होने से ट्रैक्टर को कठिन परिस्थितियों को भी पार करने में मदद मिलती हैं। उदाहरण के लिए ढलानों, चिकनी जगह और सड़क पर नियंत्रण करने में आसानी मिलती हैं। 

यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुए ये 7 दमदार नए ट्रैक्टर

टायर्स

New Holland 3630 TX Plus  ट्रैक्टर में मजबूत, बड़े आकार के टायर हैं जो किसी भी सतह पर आसानी से ट्रैक्टर को नियंत्रित कर सकते हैं। 

ट्रैक्टर में फ्रंट टायर्स साइज 7.50x16 / 9.5x24 है और रियर टायर्स का साइज 14.9x28 /16.9x28 है।   ये टायर खुली जगहों, जंगली क्षेत्रों और मैला मैदान में स्थिरता और कर्षण प्रदान करते हैं। 

साथ ही, टायरों में एक विशेष ट्रेड डिज़ाइन होता है जो मिट्टी के संघनन को कम करता है और कर्षण को बढ़ाता है।

हाइड्रोलिक्स लिफ्टिंग कैपेसिटी 

ट्रैक्टर की लिफ्टिंग कैपेसिटी 1700/2000 किलोग्राम है। ट्रैक्टर में अधिक लिफ्टिंग कैपेसिटी क्षमता होने से ट्रैक्टर आसानी से भारी से भारी वजन को भी उठा सकता है। 

इस ट्रैक्टर में उपकरणों को संचालित करने के लिए सटीक हाइड्रोलिक्स दिया गया है। ट्रैक्टर में नई तकनीक के सेंसिंग पॉइंट्स आपको लिफ्टिंग सिस्टम में मिलते है। 

new holland 3630 super 55 hp price ?

new holland 3630 super 55 hp price की बात करे तो  new holland 3630 super 55 hp price 795 - 850 लाख रूपए तक है। बड़े किसानों और ढ़ुलाई के कार्यों के लिए ये ट्रैक्टर बहुत उत्तम है। 

तो किसान भाइयों ये  55 HP श्रेणी में ट्रैक्टर बहुत ही उत्तम ट्रैक्टर है। हमारे हिसाब से ये ट्रैक्टर बाजार में किसी भी ऐसे व्यक्ति के लिए शीर्ष ट्रैक्टरों में से एक है जो किसी ऐसी चीज की तलाश में है जो उन्हें जरूरत के समय निराश न करे।

new holland 3630 super 55 hp price भारत के किसानों के बजट के आधार पर निर्धारित किया गया है।

मिनी सेगमेंट के ये पांच ट्रैक्टर बागवानी एवं कमर्शियल कार्यों के लिए काफी फायदेमंद हैं

मिनी सेगमेंट के ये पांच ट्रैक्टर बागवानी एवं कमर्शियल कार्यों के लिए काफी फायदेमंद हैं

जैसा कि हम सब जानते हैं, कि बाजार में आजकल मिनी ट्रैक्टर के बहुत सारे ऐसे मॉडल आ रहे हैं, जिनसे खेती-किसानी के समस्त कार्य हो रहे हैं। 

अत्याधुनिक तकनीक से निर्मित ये ट्रैक्टर लुक और डिजायन की बदौलत नये जमाने के किसानों के पसंदीदा हैं। इस वजह से इनकी मांग भी तीव्रता से बढ़ रही है। 

आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि 5 लाख रुपये से कम बजट हैं और ऐसा ट्रैक्टर खरीदना है, जिससे आप खेती के कार्य पूर्ण कर सकें। उसे बागवानी के व्यवसाय में इस्तेमाल कर सकें। 

साथ ही, आवश्यकता पड़ने पर कमर्शियल कार्य भी पूरे हो सकें, तो इन सभी कामों के लिए बड़ा ट्रैक्टर खरीदने की आवश्यकता नहीं है। ये समस्त कार्य छोटा ट्रैक्टर भी बड़ी सहजता से पूरा कर सकता है। ट्रैक्टर बाजार में छोटे ट्रैक्टर का ट्रेंड काफी रफ्तार पकड़ रहा है। 

साथ ही, हर बड़ी कंपनी मिनी ट्रैक्टर के मॉडल लॉन्च कर रही है। 18-28HP की पावर में कौन से उत्तम 5 मिनी ट्रैक्टर हैं। जानें इनकी विशेषता और कीमतों के विषय में। 

1 -Swaraj Code

किसान भाइयो स्वराज कोड 2WD ट्रैक्टर खेत में कार्य करने के लिए छोटा मगर काफी दमदार ट्रैक्टर है। इस मिनी ट्रैक्टर के उपयोग से बागबानी के कार्य अच्छी तरह से किये जा सकते हैं। 11HP वाले इस ट्रैक्टर में 389CC का 1 सिलेंडर इंजन है। 

ट्रैक्टर का भार लगभग 455 किलोग्राम है। वहीं, इसकी लिफ्टिंग क्षमता की बात की जाए तो 220 किलोग्राम है। ट्रैक्टर में 2 व्हील ड्राइव है। इसमें 6 गियर हैं, जिसमें से 6 फॉरवर्ड एवं 3 रिवर्स गियर हैं। ट्रैक्टर में ऑइल इमर्स्ड ब्रेक मौजूद हैं। स्वराज कोड ट्रैक्टर की कीमत 2.45- 2.50 लाख रुपये है। 

यह भी पढ़ें: Swaraj Tractor: आ गया खेती का भी Code

2 -Kubota Neostar A211N-OP

बतादें, कि मिनी सेगमेंट ट्रैक्टर के अंतर्गत कुबोटा न्यूस्टार A211N-OP भी एक अच्छा विकल्प है। इस ट्रैक्टर में 1001 cc का 3 सिलेंडर इंजन है, जिसकी पावर 21 हॉर्सपावर है। 

इस ट्रैक्टर में सिंगल ड्राई सिंगल प्लेट क्लच सिस्टम है। इसका स्टेयरिंग मैनुअल है, 9 फॉरवर्ड और 3 रिवर्स गीयर हैं। इसकी कीमत 4.40 लाख रुपये से चालू है। 

कम कीमत में ये किसानों के लिए एक दमदार ट्रैक्टर है, जो कि खेती के अतिरिक्त बागवानी के कार्यों को भी सुगमता से कर सकता है। 

3 -New Holland Simba 30

किसान भाइयों के लिए मिनी ट्रैक्टर में खरीदने के लिए न्यू हॉलैंड का Simba 30 भी उत्तम विकल्प है। इस ट्रैक्टर में 4 व्हील ड्राइव है और 29 HP का इंजन है। 

इसमें 9 फॉरवर्ड गेयर के साथ 3 रिवर्स गेयर मौजूद हैं। ट्रैक्टर में पावर स्टेयरिंग एवं ऑइल इमर्स्ड ब्रेक हैं। इसकी लिफ्टिंग कैपेसिटी 750 किलोग्राम है। ट्रैक्टर की कीमत 5 लाख रुपये से चालू होती है। 

4 - Mahindra Oja 2121

यह न्यू लॉन्च ट्रैक्टर 4WD विशेषताओं से युक्त है, जिससे यह कितने भी ऊबड़-खाबड़ अथवा ऊंची नीची जगह पर चल सकता है। इस ट्रैक्टर में 3 सिलेंडर के साथ 21 HP का इंजन लगा है, जिससे इसका माइलेज बेहद शानदार आता है।

ट्रैक्टर में 2400RPM है। ट्रैक्टर में 12 फॉरवर्ड के साथ 12 ही रिवर्स गीयर मौजूद हैं। ट्रैक्टर में ऑइल इमर्स्ड ब्रेक उपलब्ध हैं। ये फ्यूल एफिशियेंट ट्रैक्टर है। इसमें आपको पावर स्टेयरिंग मिलेगा। इसके रियर टायर का आकार 8x18 है। ट्रैक्टर की लिफ्टिंग कैपेसिटी 950 किलोग्राम है। 

यह भी पढ़ें: महिंद्रा ने भारत के 77 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर 7 ट्रैक्टर लॉन्च किए

5 - Sonalika MM18

सोनालिका मिनी ट्रैक्टर MM 18 में 863.5CC के साथ 18HP का इंजन उपलब्ध है। यह सिंगल सिलेंडर एवं वॉटर कूल्ड इंजन है, जो 1200RPM पर 54Nm टॉर्क उत्पन्न करता है। 

इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 28 लीटर है। सोनालिका मिनी ट्रैक्टर MM 18 में स्लाइडिंग मैश के साथ मैनुअल गीयरबॉक्स है। ट्रैक्टर में ड्राई ब्रेक और मेकेनिकल स्टीयरिंग मौजूद है। 

इसमें सिंगल क्लच सिस्टम है और डुअल PTO और PTO स्पीड 540 है। सोनालिका मिनी ट्रैक्टर MM 18 का वजन 1160 किलोग्राम है। इसकी कीमत 3 लाख रुपये से कम है।

किसानों के लिए बहुत किफायती हैं न्यू हॉलैंड New Holland के ये ट्रैक्टर

किसानों के लिए बहुत किफायती हैं न्यू हॉलैंड New Holland के ये ट्रैक्टर

किसान भाइयों के लिए ट्रैक्टर खेती की जान हैं। आज के जमाने में ट्रैक्टर के बिना खेती की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। ट्रैक्टर केवल खेती का ही काम नहीं करता बल्कि किसानों के अनेक महत्वपूर्ण काम करता है। साथ ही किसानों की आमदनी का एक साधन भी है। किसान भाई चाहे तो ट्रैक्टर से किराये पर जुताई का काम कर सकते हैं। माल ढुलाई का भी काम कर सकते हैं। गांवों व खेतों के बीच से सामान की ढुलाई का काम ट्रैक्टर से ही किया जा सकता है। ऐसे किसान भाइयों को कम दामों में, कम खपत वाला, टिकाऊ, मजबूत, जीरो मेंटीनेंस वा ऐसा ट्रैक्टर चाहिये जो किसी भी सूरत में बीच रास्ते में धोखा न दे। ऐसे ही भरोसेमंद ट्रैक्टर का नाम है न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर। न्यू हॉलैंड एग्रीकल्चर कंपनी ने छोटे बड़े किसानों सभी की जरूरतों को देखते हुए भरोसेमंद ट्रैक्टर बाजार में उतारे हैं। अपनी खूबसूरती के कारण न्यू हॉलैंड (New Holland) ट्रैक्टर किसानों के बीच अच्छे खासे लोकप्रिय हैं। इन ट्रैक्टरों को खरीदने वाले किसानों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

घर बैठे ट्रैक्टर की देखभाल करने की तकनीक

किसानों को अधिक से अधिक सुविधा देने के लिए न्यू हालैंड (New Holland) हमेशा स्मार्ट तकनीक का इस्तेमाल करती है। इस घर पर बैठे किसान को ट्रैक्टर की देखभाल करने के लिए कंपनी ने स्काई वॉच ऐप की सुविधा दी है। इस ऐप से किसान अपने मोबाइल के माध्यम से ट्रैक्टर को कहीं से भी ट्रैक कर सकते हैं। यह स्काई वॉच ऐप ट्रैक्टर के प्रदर्शन और ईंधन की खपत का भी पता लगाती है। अब, आपको ट्रैक्टर की चोरी के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। न्यू हॉलैंड स्काई वॉच एंटी थेफ्ट फीचर के साथ आता है। ट्रैक्टर मालिक को ईंधन, पुर्जे और ट्रैक्टर चोरी के मामले में एसएमएस से जानकारी मिल जाती है।इसके अलावा खेत की जुताई का समय और खेत का रकबा भी इससे जानकर अपना पूरा किराया ले सकते हैं।

क्यों सबसे अलग हटकर है न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर (New Holland)

सख्त जमीन, पथरीली जमीन,पठारीय क्षेत्रों की जमीन सहित सभी तरह की जमीन में आसानी से लम्बे समय तक जुताई करने वाले और माल ढुलाई में बेजोड़ ट्रैक्टरों के अनेक वेरियंट मॉडल उतारे हैं। कंपनी ने इन ट्रैक्टरों की कीमत को तय करते समय किसानों के बजट का भी पूरा-पूरा ख्याल रखा है। ताकि ट्रैक्टर खरीदने से उनको किसी तरह की परेशानी न हो। आइये जानते हैं कंपनी के कुछ चुनिंदा मॉडल के ट्रैक्टरों की खास खूबियों को, जो अन्य कंपनियों से अलग हटकर काम करते हैं।

ये भी पढ़ें:
सिम्बा -30 : न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर इंडिया कंपनी ने भारतीय किसानों के अनुरूप एक नया कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर लॉन्च किया 30HP की उप-श्रेणी में

छोटा हो या बड़ा, न्यू हॉलैंड का ट्रैक्टर करे सभी काम

न्यू हॉलैंड 5620 टीएक्स प्लस (New Holland 5620 Tx Plus)

अपनी आधुनिक तकनीक के लिए किसानों के बीच लोकप्रिय न्यू हॉलैंड 5620 टीएक्स प्लस ट्रैक्टर 65 एचपी और 3 सिलेंडर के साथ आता है। इस ट्रैक्टर के इंजन की खास बात यह है कि न्यू हॉलैंड 5620 टैक्टर का इंजन खेतों में शानदार माइलेज देता है। इस ट्रैक्टर के खास फीचर्स की बात करें तो न्यू हॉलैंड 5620 टीएक्स अपने शानदार डबल क्लच के लिए जाने जाते हैं। न्यू हॉलैंड 5620 टीएक्स प्लस ट्रैक्टर में स्पेशल रीपर दिए गए हैं। इस ट्रैक्टर में हैवी ड्यूटी तेल में डूबे हुए ब्रेक्स ब्रेक दिए गए हैं। यह ट्रैक्टर शानदार पावर स्टीयरिंग के साथ आता है।

न्यू हॉलैंड 3600 (New Holland 3600)

न्यू हॉलैंड 3600 ऑल राउंडर ट्रैक्टर 50 एचपी वाला ट्रैक्टर है। इस ट्रैक्टर में 3 सिलेंडर होते हैं। ट्रैक्टर का इंजन  2931 सीसी वाला होता है। खेतों में सभी तरह के काम करने के शानदार टैक्टर है। डीजल की कम खपत वाला ये ट्रैक्टर काफी मजबूत और जीरो मेंटीनेंस वाला है।

ये भी पढ़ें:
New Holland 3630 TX प्लस आता है दमदार इंजन के साथ

न्यू हॉलैंड 3600-2 टीएक्स ट्रैक्टर (New Holland 3600-2 Tx Tractor)

न्यू हॉलैंड 3600-2 टीएक्स ट्रैक्टर बेहतर नियंत्रण के लिए न्यू हॉलैंड 3600 2टीएक्स ट्रैक्टर में डबल क्लच है। ट्रैक्टर तेल में डूबे हुए मल्टी डिस्क ब्रेक के साथ आता है ताकि अतिरिक्त पकड़ और कम फिसलन हो सके। ट्रैक्टर को चलाने के लिए और आसानी हो इसके लिए पावर स्टीयरिंग दी गई है। इसके अलावा इस ट्रैक्टर को पानी भरे खेतों में काम करने के लिए विशेष तौर पर बनाया गया है। इसके अलावा सूखे खेतों में सभी काम करने तथा माल ढुलाई के लिए इस ट्रैक्टर को खास तरह से डिजाइन किया गया है। इसके फीचर्स और खूबियों को देखते हुए इस ट्रैक्टर के दाम किसानों की क्षमता को देखते हुए कम ही रखे गये हैं। भारतीय बाजार में बड़े पैमाने पर मांग वाला यह ट्रैक्टर अपने नाम से ही बिकता है। कम कीमत के साथ उत्कृष्ट विशेषताओं वाले इस एक ट्रैक्टर को हर किसान खरीदना चाहता है।

न्यू हॉलैंड 3510 (New Holland 3510)

सामान्य बजट वाले किसानों के लिए बनाये गये न्यू हालैंड 3518 मॉडल 35 एचपी का है।  जिसमें 3 सिलेंडर का इस्तेमाल किया गया है। फॉरवर्ड गियर बॉक्स आठ और रिवर्स गियर दो है। मजबूत ब्रेक्स मल्टी डिस्क के साथ मौजूद हैं। इसके साथ कंपनी 3 साल की वारंटी (2400 घंटे) प्रदान करती है। इसकी कीमत 5 लाख के आसपास है। ये ट्रैक्टर मध्यम दर्जे के किसान के लिए सबसे उपयोगी है। मजबूत, टिकाऊ और आधुनिक तकनीक वाला ये ट्रैक्टर डीजल की खपत के लिए जाना जाता है।

ये भी पढ़ें:
यह सरकार आधुनिक ट्रैक्टर की खरीदी पर दे रही है 50% तक सब्सिडी

न्यू हॉलैंड 3032 एनएक्स (New Holland 3032 Nx)

न्यू हॉलैंड 3032 एनएक्स न्यू हॉलेंड 3032 एनक्स ट्रैक्टर भी 35 एचपी वाला है। इसमें तीन सिलेंंडर आते हैं। इस ट्रैक्टर का इंजन ं 2365 सीसी का है। इस ट्रैक्टर में सिंगल प्लेट क्लच के साथ मौजूद है। इसका  फ्यूल टैंक  42 लीटर की क्षमता वाला है। इस ट्रैक्टर में किसान भाइयों को मैकेनिकल और पॉवर स्टीयरिंग मिलता है। इससे ट्रैक्टर को चलाना बहुत आसान होता है। यह ट्रैक्टर भी मध्यम दर्जे के किसानों के बीच में काफी लोकप्रिय है।

न्यू हॉलैंड 4010 (New Holland 4010)

न्यू हॉलैंड 4010 ट्रैक्टर  35 हॉर्स पॉवर और 3 सिलेंडर के साथ आता है। इस ट्रैक्टर में  8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर रहते है। इसके ब्रेक्स मल्टी डिस्क वाले होते हैं।  कंपनी द्वारा 2400 घंटे की वारंटी (लगभग 3 साल की) दी जाती है। इस ट्रैक्टर से समतल जमीन, ऊबड़-खाबड़ जमीन व सख्त जमीन पर आसानी से जुताई की जाती है।

ये भी पढ़ें:
भारत में लॉन्च हुए ये 7 दमदार नए ट्रैक्टर

न्यू हॉलैंड 3037 एफएक्स (New Holland 3037 Fx)

न्यू हॉलैंड 3037 एफएक्स 39 एचपी ट्रैक्टर वाला ट्रैक्टर है। न्यू हॉलैंड 3037 एफएक्स 3 सिलेंडर, 4 स्ट्रोक डीजल इंजन वाला है। ये ट्रैक्टर अपने आकर्षक बड़े पहियों और जमीन से ऊंचाई के कारण किसानों के बीच काफी लोकप्रिय हैं।

न्यू हॉलैंड टी4.110 वी (New Holland T4.110 v)

न्यू हॉलैंड का दमदार ट्रैक्टरों में से एक ट्रैक्टर न्यू हॉलैंड टी4.110वी है। यह ट्रैक्टर 106 एचपी और 4 सिलेंंंडरों के साथ आता है। इसकी लिफ्टिंग पॉवर 1996 किलोग्राम है। इसमें 16 फ्रंट और 16 रिवर्स गियर हकी सुविधाएं हैं। इसमें पॉवर स्टीयरिंग दी गई है ताकि किसान भाई अपना काम आसानी से कर सकें। ये खेती किसानी के सभी भारी से भारी काम करने में पूर्ण रूप से सक्षम है।

न्यू हॉलैंड एक्सल 4710 4WD (New Holland Xl 2410 4wd)

न्यू हॉलैंड एक्सल 4710 4 डब्ल्यूडी मॉडल वाला ट्रैक्टर  47 एचपी और 4 सिलेंडर के साथ आता है। यह ट्रैक्टर खिंचाई व जुताई में बड़े  ट्रैक्टरों की बराबरी करता है। इस  ट्रैक्टर के द्वारा रोटावेटर और कल्टीवेटर , बीएम प्लाउ आदि से आसानी से काम किया जा सकता है।

न्यू हॉलैंड 5620 (New Holland 5620)

न्यू हॉलैंड 5620 ट्रैक्टर को दमदार और मजबूत ट्रैक्टर माना जाता है। यह ट्रैक्टर 65 हार्स पॉवर वाला और 3 सिलेंडर वाला होता है। यह ट्रैक्टर अपन दमदार काम के लिए किसानों के बीच लोकप्रिय है।

कुछ खास मॉडल

न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स प्लस 55 एचपी और 3 सिलेंडर, न्यू हॉलैंड एक्सल 4710 , 47 र्हार्स पॉवर और 3 सिलेंडर, न्यू हॉलैंड 3230,  42 एचपी और 3 सिलेंडर वाला ट्रैक्टर है।  स्वराज 855 डीटी प्लस 52एचपी और 3 सिलेंडर वाला ट्रैक्टर है। आकर्षक ऑफर्स की जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें और फॉर्म भरें https://bit.ly/3x0HRFC
सिम्बा -30 : न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर इंडिया कंपनी ने भारतीय किसानों के अनुरूप एक नया कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर लॉन्च किया 30HP की उप-श्रेणी में

सिम्बा -30 : न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर इंडिया कंपनी ने भारतीय किसानों के अनुरूप एक नया कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर लॉन्च किया 30HP की उप-श्रेणी में

अमेरिका के पेनिसलेवेनिया के न्यू होलेंड (New Holland) नाम की जगह से 1895 में शुरू हुई न्यू हॉलैंड एग्रीकल्चर (New Holland Agriculture) नाम की कंपनी पिछले कुछ सालों से कृषि से जुड़े किसानों के लिए इस्तेमाल में आने वाली मशीनें और ट्रैक्टर जैसे उत्पाद बनाती है।

न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर सिम्बा-30 (New Holland Tractor Simba - 30)

न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर इंडिया कंपनी ने भारतीय किसानों की जरूरतों और खेती में इस्तेमाल आने वाले ट्रैक्टर की मांग के अनुसार अपना एक नया ट्रैक्टर लॉन्च कर दिया है, जिसे सिम्बा-30 (Simba-30) नाम दिया गया है। 30 हॉर्स पावर के इंजन वाला यह ट्रैक्टर बहुत ही कॉम्पैक्ट डिजाइन में बनाया गया है। ढलान वाली जगहों पर बेहतर तरीके से जुताई और सामान ढोने के लिए ट्रैक्टर की मजबूती का भी पूरा ध्यान रखा गया है, सिम्बा ट्रैक्टर की लिफ्टिंग कैपेसिटी 750 किलोग्राम से भी अधिक है। सिंगल क्लच के साथ आने वाला यह ट्रैक्टर पावर स्टेरिंग जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध करवाता है। हिमाचल प्रदेश के टिहरी गढ़वाल जिले के किसान नवदीप सिंबा ट्रैक्टर के इस मॉडल की टेस्ट ड्राइव कर चुके हैं और इसे अपने खेत में भी चला कर देख चुके हैं। नवदीप बताते हैं कि कंपनी ने इस ट्रैक्टर को पावर और एफिशिएंसी के एक बेहतरीन कॉन्बिनेशन के रूप में तैयार किया है और पहली बार किसी मॉडल को बनाने में भारतीय किसानों की आवश्यकता और भारत की जमीन तथा भूभाग के आकार का ध्यान रखा गया है।

ये भी पढ़ें:
किसानों के लिए बहुत किफायती हैं न्यू हॉलैंड के ये ट्रैक्टर पिछले कुछ सालों में एक बड़े क्वालिटी ब्रांड के रूप में उभरकर आई न्यू-होलैंड नाम की यह ट्रैक्टर कंपनी बेहतरीन 'इंजन इंजीनियरिंग' की मदद से आज इतने दमदार ट्रैक्टर बना रही है। पिछले 3 सालों से कंपनी की रिसर्च टीम 30 हॉर्स पावर कैटेगरी के मिनी ट्रैक्टर को लेकर परीक्षण कर रही थी, जो कि अब धान और दूसरे प्रकार की खेती में इस्तेमाल आने वाले मॉडल सिंबा के रूप में सामने आया है। कंपनी के भारतीय जोन (Indian zone) के मैनेजिंग डायरेक्टर रोनक वर्मा के अनुसार इस साल कंपनी कम से कम 500 से 600 ट्रैक्टर बेचने का टारगेट बना चुकी है, जल्दी ही 30 HP श्रेणी में अपना दबदबा बनाने का लक्ष्य रखा गया है। पिछले साल की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के पूरे विश्व भर में बिके 9 लाख ट्रैक्टर में से, भारत में ही लगभग एक लाख से अधिक ट्रैक्टर बिके हैं, इसी बात को ध्यान में रखते हुए अब कंपनी भारतीय मार्केट पर पूरा फोकस करना चाहती है। साथ ही रौनक बताते हैं कि कर्नाटक और महाराष्ट्र राज्य के किसानों के द्वारा सिंबा ट्रैक्टर को काफी पसंद भी किया जा रहा है। यदि बात करें इस ट्रैक्टर की कुछ और स्पेसिफिकेशन की तो इसे एयरोडायनेमिक (Aerodynamic) डिजाइन में बनाया गया है, मेटल से बने बोनट में बेहतरीन क्वालिटी का लॉक सिस्टम दिया गया है जो कि ट्रैक्टर की चाबी से ही खुल सकता है। एलइडी डिजाइन के इंडिकेटर के साथ ही ट्रैक्टर के वजन में बैलेंस बनाए रखने के लिए बैटरी को सामने के हिस्से में लगाया गया है, जिससे कि वजन खींचते समय ट्रैक्टर अपना संतुलन बनाकर रख सके। हैलोजन हेड लाइट के साथ आने वाला यह ट्रैक्टर चलते समय बहुत ही कम आवाज करता है। मित्सुबिसी (Mitsubishi) का  29 हॉर्स पावर और 1300cc का इंजन बेहतरीन कूलिंग सिस्टम के साथ ट्रैक्टर को पावर देने के लिए पर्याप्त दिखाई दे रहा है। आगे चलाने के लिए फ्रंट में 9 गियर और रिवर्स में 3 गियर के साथ आने वाले इस सिम्बा ट्रैक्टर की मेंटेनेंस कोस्ट भी काफी कम बताई जा रही है। एनालॉग टाइप का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ड्राइवर को फ्यूल और स्पीड के बारे में पूरी जानकारी तो देगा ही, वहीं पास ही लगा मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट जैसी अत्याधुनिक तकनीकों किसानों की ड्राइविंग को आसान बनाने में मददगार साबित हो सकती है। ट्रैक्टर के सामने के टायर 12 इंच की साइज में जबकि पीछे के टायर 20 इंच की साइज के साथ आते हैं। 4 व्हील ड्राइव मोड में आने वाला यह ट्रैक्टर न्यू हॉलैंड कंपनी के ही भारत विकास केंद्र में तैयार किया गया है। इंजन से निकलने वाली गर्मी को रोकने के लिए दोनों तरफ हीट गार्ड लगाए गए हैं। न्यू हॉलैंड एग्रीकल्चर कंपनी का यह सिम्बा-30 मॉडल ट्रैक्टर वर्तमान में नीले कलर में उपलब्ध है, हालांकि अभी तक इस ट्रैक्टर की ऑफिसियल कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं हो पाया है। कम्पनी की टीम आने वाले समय में 30 हॉर्स पावर की केटेगरी में ही ट्रैक्टर के कई और मॉडल लांच करने के लिए उत्साहित नजर आ रही है, क्योंकि सिम्बा मॉडल को लॉन्चिंग के बाद से ही किसान भाइयों के द्वारा अच्छा खासा पसंद किया जा रहा है।
खुशखबरी: सीएनएच इंडस्ट्रियल द्वारा सर्वप्रथम ऑटोनोमस ट्रैक्टर न्यू हॉलैंड टी4 इलेक्ट्रिक पावर आने वाला है

खुशखबरी: सीएनएच इंडस्ट्रियल द्वारा सर्वप्रथम ऑटोनोमस ट्रैक्टर न्यू हॉलैंड टी4 इलेक्ट्रिक पावर आने वाला है

यदि हम ट्रैक्टर इंडस्ट्री में सर्वप्रथम तकनीकी विषय पर चर्चा करें तो ऑटोनोमस विशेषता वाले इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर का नाम पहले नंबर पर आता है। ऑटोनोमस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की सहायता से कृषि कार्य का स्वपन अति शीघ्र पूर्ण होने वाला है। सीएनएच इंडस्ट्रियल ने ऑटोनोमस विशेषता के साथ इंडस्ट्री ने पहले ऑल-इलेक्ट्रिक लाइट यूटिलिटी ट्रैक्टर संबंधित जानकारी सार्वजनिक तौर पर साझा की है। कंपनी द्वारा स्वयं टेक दिवस पर फीनिक्स, एरिजोना, यूएसए में इस ट्रैक्टर के बारे में अवगत किया है। कंपनी की प्रेस रिलीज के मुताबिक वर्ष 2023 के समापन तक यह बनना आरंभ हो जाएगा। मेरीखेती के इस लेख में हम बताने जा रहे हैं, कि सीएनएच इंडस्ट्रियल ऑटोनोमस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर न्यू हॉलैंड टी4 (New Holland T4 Electric Tractor) के बारे में जानकारी दी जा रही है।

ये भी पढ़ें:
सिम्बा -30 : न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर इंडिया कंपनी ने भारतीय किसानों के अनुरूप एक नया कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर लॉन्च किया 30HP की उप-श्रेणी में

इलेक्ट्रिफिकेशन के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा यह ट्रैक्टर

कंपनी के मुताबिक बताया गया है, कि यह ट्रैक्टर इलेक्ट्रिफिकेशन के क्षेत्र में आधुनिक विकास सहित मील का पत्थर साबित होगा। प्रस्तुत किया गया प्रोटोटाइप न्यू हॉलैंड कृषि आधारित ब्रांड है, जबकि कमर्शियल मॉडल हमारे Case IH ब्रांड तक फैलाया जायेगा। बतादें कि इस ई-सोर्स पावर पैक के लांच होते ही कई रिकॉर्ड स्थापित होंगे, क्योंकि इलेक्ट्रिक फार्म उपकरणों हेतु यह एकमात्र एक्सटर्नल जनरेटर है।

टी4 इलेक्ट्रिक पावर कम एचपी कृषि कार्यों में करेगा बेहतरीन कार्य

न्यू हॉलैंड टी4 इलेक्ट्रिक पावर ट्रैक्टर कम हॉर्सपावर ऑपरेशन्स हेतु आदर्श समाधान है। यह मिक्स्ड फार्म, लाइव स्टॉक, मुंसिपेलेटी, आर्चर्ड और स्पेशल ऑपरेशन्स हेतु अनुकूलित है। सीएनएच इंडस्ट्रियल के मुख्य विपणन एवं सूचना अधिकारी मार्क केर्मिश का कहना है, कि ग्राहक इस तरह के उत्पाद को अपनी जिंदगी में उपयोग करने हेतु आतुर हैं। इसी वजह से इस प्लेटफॉर्म सहित स्वयं एग्री इलेक्ट्रिफिकेशन यात्रा को सुचारू रखना हमारे लिए सकारात्मक समझदारी है।”

कमर्शियल प्रोडक्शन 2023 के अंत में शुरू होने की उम्मीद

न्यू हॉलैंड टी4 विघुत शक्ति ट्रैक्टर का वाणिज्यिक उत्पादन 2023 के समापन में प्रारंभ होने की उम्मीद है, जिसके उपरांत व्यापक उत्पाद की पेशकश की जाएगी। यदि सब कुछ सही रहा तो ऑटोनोमस फीचर्स वाले इलेक्ट्रिक यूटिलिटी ट्रैक्टर चलाने का स्वपन्न 2024 तक ही पूर्ण हो सकेगा।

न्यू हॉलैंड टी4 इलेक्ट्रिक पावर ट्रैक्टर की मुख्य विशेषताएँ :

  • यह पहली-पीढ़ी बैटरी इलेक्ट्रिक लाइट व्हीकल यूटिलिटी ट्रैक्टर सेगमेंट के तहत आता है।
  • इसमें आपको मिलेगी 120 एचपी तक की इलेक्ट्रिक मोटर। यह ट्रैक्टर अधिकाँश 440 एनएम टॉर्क जनरेट करता है।
  • यह ट्रैक्टर 4 व्हील ड्राइव में मिलेगा एवं अधिकतम गति 40 किमी प्रतिघंटा है।
  • यह इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर सदैव शून्य उत्सर्जन करता है।
  • यह एक शांत ट्रैक्टर है और शोर को 90 फीसद तक कम करता है। कंपन भी न्यूनतम करता है।

मात्र एक घंटे में चार्ज हो जाती है पूरी बैटरी :

व्यावसायिक तौर पर उपलब्ध तीव्र चार्जिंग सिस्टम का प्रयोग करने पर ट्रैक्टर की बैटरी मात्र एक घंटे में चार्ज होती है। ट्रैक्टर की बैटरी एक बार चार्ज होने के उपरांत पुरे दिन कार्यरत रहने की क्षमता रखती है। ट्रैक्टर के इलेक्ट्रिकल आउटलेट वेल्डिंग एवं ड्रिलिंग की तरह रोजमर्रा के कृषि कार्यों में सहायता करते हैं। दैनिक अथवा आपातकालीन आवश्यकताओं हेतु बैकअप पावर जनरेटर के तौर पर दोगुना हो जाता है और यह बिजली के उपकरणों हेतु शक्ति प्रदान करता है। पारंपरिक मैकेनिकल, हाइड्रोलिक एवं पावर टेक ऑफ इम्प्लीमेंट्स का भी प्रयोग किया जा सकता है।

डीजल ट्रैक्टर के तुलनात्मक 90 फीसद की बचत

बतादें कि T4 इलेक्ट्रिक पावर ट्रैक्टर डीजल ट्रैक्टर की अपेक्षा में कृषकों का 90 फीसद कम खर्च कराएगा। T4 इलेक्ट्रिक पावर ने परीक्षण के समय पारंपरिक डीजल ट्रैक्टर की अपेक्षा में असाधारण प्रदर्शन किया। इसकी शानदार उपयोगिता इसको ज्यादा आक्रामक एवं दक्ष बनाती है एवं ज्यादा पकड़ के लिए नियंत्रण प्रदान करती है। स्मूथ शटलिंग एवं गियर शिफ्ट इसको चलाने में सहजता व सुगमता प्रदान करती हैं। यह ट्रैक्टर डीजल ईंधन लागत और मेंटीनेंस खर्च को खत्म करता है।

स्मार्टफोन एप द्वारा संचालित होगा ट्रैक्टर

ऑटोनोमस विशेषता एवं ऑटोमेटेड क्षमतायुक्त यह ट्रैक्टर इंडस्ट्री का पहला ट्रैक्टर है। छत में सेंसर, कैमरे और कंट्रोल यूनिट लगे हुए इस टी4 इलेक्ट्रिक पावर ट्रैक्टर को एडवांस ऑटोनोमस एवं ऑटोमेटेड क्षमता को सक्षम बनाती हैं। कृषक दूरस्थ होकर भी स्मार्टफोन ऐप के माध्यम से ट्रैक्टर को एक्टिवेट कर सकते हैं। शैडो फॉलो मी मोड ऑपरेटरों एक साथ कार्य करने हेतु मशीनों को सिंक करने देता है। एक 360 डिग्री परसेप्शन सिस्टम पूर्वानुमान करके आने वाली बाधाओं से बचाती है।

टेलीमैटिक्स एवं स्वचालित निर्देशन अत्यंत लाभकारी है

इस ट्रैक्टर टेलीमैटिक्स और ऑटो गाइडेंस के फीचर्स ऑपरेटरों के लिए सभी कार्यों को नियंत्रित किया जा सके। फ्लीट मैनेजमेंट फार्म प्रबंधन को उपकरण के प्रत्येक टुकड़े को कार्य निर्धारित कर देते हैं। इम्प्लीमेंट रेकग्निशन निर्धारित करता है, कि ट्रैक्टर जरुरी अटैचमेंट के साथ सहजता से जुड़ जाए। ऑफबोर्ड डिजिटल सेवाएं किसानों को ट्रैक्टर के प्रदर्शन एवं बैटरी स्तर की निगरानी करते हुए कहीं से भी, किसी भी समय चलाने देती हैं।

ये भी पढ़ें: 
किसानों के लिए बहुत किफायती हैं न्यू हॉलैंड के ये ट्रैक्टर

न्यू हॉलैंड टी4 इलेक्ट्रिक पावर में क्लीन नीले रंग में उपलब्ध होगा

सीएनएच इंडस्ट्रियल की वैश्विक डिजाइन टीम द्वारा वैकल्पिक पावर पोर्टफोलियो को निर्धारित किया गया है। टी4 इलेक्ट्रिक पावर न्यू हॉलैंड साफ ब्लू रंग में व्यवस्थित हैं। बतादें कि, टेक दिवस पर प्रक्षेपित किए गए नवीन टी7 मीथेन पावर एलएनजी (तरलीकृत प्राकृतिक गैस) में भी उपलब्ध हैं। यह ट्रैक्टर पहले से चले आ रहे डीजल ट्रैक्टरों से एकदम भिन्न दिखाई देता है। टी4 इलेक्ट्रिक पावर एक वैकल्पिक स्रोत पोर्टफोलियो हेतु न्यू हॉलैंड टी7 मीथेन पावर एलएनजी व टी6 मीथेन पावर ट्रैक्टर से संबंधित है, जो कि विश्व के किसानों हेतु कृषि को स्थायित्व तौर पर आगे बढ़ाने हेतु सीएनएच औघोगीकरण की प्रतिबद्धता को प्रस्तुत करता है।

टी४ ट्रैक्टर किस समस्या से दिलाएगा राहत

टी४ ट्रैक्टर किसानों को आने वाली दिक्कत डीजल की महंगाई की वजह से काफी ज्यादा व्यय करना पड़ता था। लेकिन अब टी ४ इलेक्ट्रिक पावर न्यू हॉलैंड आने से से किसानों को ९० प्रतिशत तक काम खर्च करना पड़ेगा एवं यह ट्रेक्टर पर्यावरण के अनुकूलित है। इससे पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं हो पायेगा साथ ही यह बेहतरीन अन्य ट्रैक्टरों की तुलना में ध्वनिप्रदूषण भी नहीं उत्पन्न करेगा। आज के समय पर्यावरण एवं डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामों से निजात दिलाने के लिए न्यू हॉलैंड की यह पहल अत्यंत सराहनीय है। यह ट्रैक्टर किसानों की लागत कम करके उनकी आमंदनी को बढ़ाने में बेहद सहायक है।

NEW HOLLAND TD 5.90 FULL स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

NEW HOLLAND TD 5.90 FULL स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

मेरीखेती के इस लेख में आपका स्वागत है, आज के इस लेख में हम न्यू हॉलैंड कंपनी के एक दमदार और शक्तिशाली ट्रैक्टर के बारे में बात करेंगे। न्यू हॉलैंड कंपनी भारत में ट्रैक्टरों की जानी मानी कंपनी है। किसान इस कंपनी के ट्रैक्टरों को बहुत पसंद करते है। कंपनी ने बड़े किसानों की जरूरतों को समझते हुए न्यू हॉलैंड TD 5.90 ट्रैक्टर का निर्माण किया है, ये ट्रैक्टर 90 hp के दमदार इंजन के साथ आता है। इस ट्रैक्टर से हर प्रकार के कार्य किये जा सकते है। यहां आपको इस ट्रैक्टर से जुडी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे । 

ट्रैक्टर इंजन क्षमता 

न्यू हॉलैंड TD 5.90  ट्रैक्टर के इंजन की पावर की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको 90 hp का शक्तिशाली और दमदार इंजन मिलता है। जिससे की आप हर प्रकार के कृषि से और ढुलाई के भी कार्य कर सकते है। इस ट्रैक्टर के इंजन की क्यूबिक कैपेसिटी 2900  कक की मिलती है जो की इस श्रेणी में जबरदस्त है और अच्छी पावर प्रदान करती है। ट्रैक्टर का इंजन 2200 के रेटेड आरपीएम पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करता है। इस ट्रैक्टर के इंजन में आपको 4 सिलिंडर मिलते है जिससे की इस ट्रैक्टर में अच्छी पावर मिलती है।

ये भी पढ़ें:
सिम्बा -30 : न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर इंडिया कंपनी ने भारतीय किसानों के अनुरूप एक नया कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर लॉन्च किया 30HP की उप-श्रेणी में फ़िल्टर की बात करे तो इस ट्रैक्टर में ड्राई टाइप का एयर फ़िल्टर आपको मिलता है। ट्रैक्टर के इंजन को ठंडा रखने के लिए इस ट्रैक्टर में इंटरकूलर के साथ कूलैंट कूल्ड इंजन दिया गया है। 

ट्रांसमिशन 

न्यू हॉलैंड TD 5.90 ट्रैक्टर के ट्रांसमिशन की बात करे तो इस ट्रैक्टर में Full सिंक्रोमेश शटल शिफ्ट के साथ वाला ट्रांसमिशन मिलता है। ट्रैक्टर में  20 फॉरवर्ड स्पीड के गियर्स मिलते है और 12 रिवर्स गियर्स मिलते है ट्रैक्टर में अधिक गियर्स विक्लप होने के कारण अच्छी स्पीड मिलती है। इस ट्रैक्टर में गियर्स की पोजीशन साइड में दी गयी है जिससे की ट्रैक्टर के सीट के आगे काफी अच्छा जगह आपको मिल जाता है। 

ये भी पढ़ें:
New Holland 3630 TX प्लस आता है दमदार इंजन के साथ

क्लच टाइप और ब्रेक्स 

न्यू हॉलैंड TD 5.90 ट्रैक्टर में कंपनी ने डबल क्लच दिया है जो की इंडिपेंडेंट क्लच लीवर के साथ आता है। इंडिपेंडेंट क्लच लीवर होने के कारण ट्रैक्टर के गियर्स आसानी से बदले जा सकते है।              

इस ट्रैक्टर में हाइड्रॉलिक रूप से सक्रिय तेल में डूबे मल्टी डिस्क ब्रेक्स दिए गए है।  

स्टीयरिंग टाइप 

न्यू हॉलैंड TD 5.90स्टीयरिंग टाइप की बात करे तो इस ट्रैक्टर में पावर स्टर्रिंग दिया गया है जिससे ट्रैक्टर को असनी से मोड़ा जा सकता है इस ट्रैक्टर में आपको टर्निंग रेडियस भी बहुत अच्छा मिलता है जिससे की ट्रैक्टर को हैंडल करने में आसानी होती है। 

ये भी पढ़ें:
किसानों के लिए बहुत किफायती हैं न्यू हॉलैंड New Holland के ये ट्रैक्टर   

पीटीओ 

इस ट्रैक्टर के पीटीओ की पावर की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको 76.5 Hp का शक्तिशाली इंजन मिलता है। New Holland TD 5.90 में 6 शाफ्ट वाला पीटीओ मिलता है। ट्रैक्टर का पीटीओ 540 के रेटेड आरपीएम पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करता है। इस ट्रैक्टर में आपको रिवर्स पीटीओ का भी ऑप्शन मिलता है जो की इकनोमिक भी है। 

फ्यूल टैंक कैपेसिटी 

इस ट्रैक्टर में बहुत बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है  जिससे की ट्रैक्टर से बिना रूके कई घंटो तक कार्य किया जा सकता है। इस ट्रैक्टर में 110 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक है जो की बहुत बड़ा है और जिसमे की फ्यूल भी बहुत ज्यादा आता है।            

लिफ्टिंग कैपेसिटी 

इस ट्रैक्टर में 3565 किलोग्राम की सबसे शक्तिशाली लिफ्टिंग कैपेसिटी मौजूद है। जिससे की हर प्रकार के भारी कार्य किये जा सकते है।

ये भी पढ़ें:
मिनी सेगमेंट के ये पांच ट्रैक्टर बागवानी एवं कमर्शियल कार्यों के लिए काफी फायदेमंद हैं

TYRE SIZE

इस ट्रैक्टर में कंपनी ने 12.4 X 24 के फ्रंट टायर और 18.4 X 30 के रियर टायर दिए है। इन टायर साइज के साथ ये ट्रैक्टर 6000 Hours / 6 साल की वार्रन्टी के साथ आता है। 

न्यू हॉलैंड टीडी 5.90 कीमत  

न्यू हॉलैंड टीडी 5.90 किमत रु. 26.35 लाख है।  न्यू हॉलैंड टीडी 5.90 अपनी श्रेणी में सबसे अच्छा ट्रैक्टर है। इस ट्रैक्टर पर भारत में राज्य सरकारों से विभिन्न ट्रैक्टर सब्सिडी भी उपलब्ध हैं।
न्यू हॉलैंड कंपनी ने तुर्की के कोन्या कृषि मेले में अपने नए टी3 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को लॉन्च किया

न्यू हॉलैंड कंपनी ने तुर्की के कोन्या कृषि मेले में अपने नए टी3 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को लॉन्च किया

न्यू हॉलैंड कंपनी ने वर्तमान में तुर्की के कोन्या कृषि मेले में अपने नवीनतम इलेक्ट्रिक ट्रै्क्टर को लॉन्च किया है। कंपनी ने यहां अपने टी3 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को प्रस्तुत किया है। इस 100% प्रतिशत इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को अत्याधुनिक खेती के लिए विकसित किया गया है।

विश्वभर में अपने शानदार कृषि उपकरणों के लिए जानी जाने वाली न्यू हॉलैंड कंपनी ने हाल ही में तुर्की के कोन्या कृषि मेले में अपने नवीनतम इलेक्ट्रिक ट्रै्क्टर को लांच किया है। 

कंपनी ने यहां अपने टी3 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को प्रस्तुत किया है। इस 100% इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को अत्याधुनिक खेती के लिए विकसित किया गया है। कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को 5 मार्च, 2024 को प्रस्तुत किया है। 

यह कोई सामान्य ट्रैक्टर नहीं है - इसे कंपनी ने कॉम्पैक्ट साइज में प्रस्तुत किया है और इसको पूर्णतय बिजली से संचलित रखा गया है।

जानें इसमें कितना kWh का बैटरी पैक दिया गया है

न्यू हॉलैंड के इस नए इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर में 75 kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो शक्तिशाली इलेक्ट्रिक मोटर को संचालित करने के लिए 800 वोल्ट के उच्च वोल्टेज के साथ आता है। इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की एक मोटर पहियों को चलाती है।

ये भी पढ़ें: किसान भाइयों को डीजल के खर्च और प्रदूषण की मार से बचाऐगा ये ई-ट्रैक्टर

वहीं, इसकी दूसरी मोटर हाइड्रोलिक्स और पावर टेक-ऑफ को पावर देती है। इस आकार के ट्रैक्टर में 75 किलोवाट पावर वाली व्हील मोटर प्रदान की गई है, जो इसको अत्यंत प्रभावशाली ट्रैक्टर बनाती है।

न्यू हॉलैंड टी3 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर में 'रोबोटिक' ट्रांसमिशन प्रदान किया गया है

इस न्यू हॉलैंड टी3 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर में 'रोबोटिक' ट्रांसमिशन दिया गया है। जो कि ट्रैक्टर में इलेक्ट्रॉनिक रूप से गियर बदलता है और सुचारू संचालन सुनिश्चित करता है। 

इसके इलेक्ट्रिक ड्राइव की सहायता से अधिकतम टॉर्क केवल 1 km/h से उपलब्ध हो जाती है। यदि आपको काम तेजी से करना है, तो वैकल्पिक 40 km/h स्पीड मोड भी कंपनी ने दिया है।

यह ट्रैक्टर 2 और 4 व्हील ड्राइव में भी उपलब्ध है

न्यू हॉलैंड ने अपने इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को काफी आकर्षक बॉडी और शानदार फीचर्स के साथ तैयार किया है। कंपनी के इस नए T3 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को शुरू में टू व्हील ड्राइव मॉडल के रूप में पेश किया गया है। 

ये भी पढ़ें: कॉम्पैक्ट या यूटिलिटी (Compact or Utility): कौनसा ट्रैक्टर है आपके लिए सही?

न्यू हॉलैंड ने एक विकल्प के तोर पर इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर में फोर-व्हील ड्राइव भी दिया है।

तुर्क ट्रैक्टर द्वारा यह ट्रैक्टर निर्मित किया गया है

न्यू हॉलैंड ने अपने इस टी3 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को कंपनी के स्वामित्व वाली तुर्की निर्माता कंपनी तुर्क ट्रैक्टर द्वारा प्रस्तुत किया है। आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि तुर्क ट्रैक्टर न्यू हॉलैंड और केस IH ब्रांड्स के लिए ट्रैक्टरों का निर्माण करता है।